T20 World Cup 2022 Points Table : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को ग्रुप 2 में दो बड़े मुकाबले खेले गए. पहले मैच में जहां नीदरलैंड ने जिम्ब्बावे को हराकर उनको सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म किया. वहीं, दिन के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रनों से मात दी. जीत के साथ ही टीम इंडिया अब 6 पॉइंट के साथ ग्रुप 2 के प्वॉइंट्स टेबल में फिर से नंबर वन पर पहुंच गई है. वहीं, साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli ने कर दिया बड़ा धमाका, सभी बल्लेबाज रह गए पीछे
टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है और टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की नजर आ रही है. हार के साथ बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो चली है और टीम अब 4 पॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर है.
नीदरलैंड भी अंतिम चार में पहुंचने की दौड़ से अब बाहर हो चुकी है. हालांकि, 3 मैचों में सिर्फ 2 पॉइंट लेने वाली पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी बरकरार है, लेकिन टीम को अपने अगले दोनों ही मैच जीतने होंगे. इसके साथ ही भारत की हार की दुआ भी करनी होगी.