T20 World Cup 2022 Points Table : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 2 में सुपर संडे को तीन बड़े मुकाबले खेले गए. दिन के पहले मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को रोमांचक मैच में 3 रनों से हराया. वहीं, दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को धूल चटाई. अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर टेबल में टॉप पोजीशन की कुर्सी के लिए साउथ अफ्रीका से हुई, जहां टेंबा बावुमा एंड कंपनी ने 5 विकेट से मैदान मारा.
Wasim Akram के खुलासे से मच गया कोहराम, बोले- करियर खत्म होने के बाद लग गई थी कोकीन की लत
साउथ अफ्रीका से हारने के बाद भारतीय टीम की ग्रुप 2 में अब बादशाहत खत्म हो गई है. वहीं, प्रोटियाज की टीम ने नंबर एक की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है और टीम के अब 3 मैचों में 5 पॉइंट हो गए हैं. भारत अब दूसरे पायदान पर खिसक गया है और उनके 3 मैचों में 4 पॉइंट हैं. बांग्लादेश 4 पॉइंट के साथ तीसरे और जिम्बाब्वे तीन अंक लेकर चौथे नंबर पर काबिज है. भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं.