पिछले कई सालों से आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. कीवी टीम हमेशा आखिरी कदम पर बाजी हारने के लिए मशहूर है. यही वजह है कि केन विलियमसन की सेना अब तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर सकी है.
इस बार टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. डेवोन कोनवे से लेकर केन विलियमसन तक उसके पास दमदार बल्लेबाज हैं जबकि ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल और जिम्मी नीशम जैसे आक्रामक बल्लेबाज भी हैं. तेज गेंदबाजी का मोर्चा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट संभालेंगे जबकि स्पिन आक्रमण का दारोमदार ईश सोढी और मिशेल सेंटनेर पर होगा.
एक बार फिर पूरी दुनिया में बजा Virat Kohli का डंका, Ronaldo-Messi संग इस खास लिस्ट में बनाई जगह
टीम की कमजोरी की बात करें तो चाहे 50 ओवर फॉर्मेट हो या टी-20 क्रिकेट, व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम फाइनल की जंग नहीं जीत सकी है. टीम के ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान जैसी टीमें हैं. ऐसे में कीवी टीम कोई कोताही नहीं बरत सकती. डेरिल मिशेल और लॉकी फर्ग्युसन की चोट टीम के लिए चिंता का सबब है.
न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड (New Zealand T20 World Cup Squad 2022)
केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरेल मिचेल, एडम मिलने, मार्टिन गुप्टिल, लोकी फर्ग्युसन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलेन.
T20 World Cup: New Zealand full schedule, match timings
SUPER-12 round
October 22
NZ vs AUS
Time (IST): 12:30 PM
October 26
NZ vs AFG
Time (IST):1:30 PM
October 29
NZ vs A1
Time (IST): 1:30 PM
November 01
NG vs ENG
Time (IST): 1:30 PM
November 04
NZ vs B2
Time (IST): 9:30 AM