इंग्लैंड के हाथों घरेलू टी-20 सीरीज हारने के बाद अब पाकिस्तान की निगाहें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप पर हैं. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की दमदार सलामी जोड़ी और शानदार तेज गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान इस मेगा इवेंट को जीतने का प्रबल दावेदार है.
2009 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने वाली पाकिस्तान टीम ने यूएई में खेले गए पिछले एडीशन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. तब टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान को टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर टीमों से भिड़ना है.
T20 World Cup: चोकर्स का ठप्पा मिटाने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, जानें टीम की कमजोरी, ताकत और फुल स्कवॉड
बाबर और रिजवान टीम के लिए पिछले एक साल में मजबूत कड़ी बनकर उभरे हैं. इनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में घरेलू टी-20 सीरीज में दोनों ने स्ट्राइक रेट में काफी सुधार किया है. इसके अलावा पिछले कुछ मैचों में शादाब खान और मोहम्मद नवाज की अच्छी बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को मिडिल ऑर्डर में और अधिक गहराई प्रदान की है.
उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबर जाएंगे. इससे पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की मारक क्षमता और बढ़ेगी. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को ऑस्ट्रेलिया के टी-20 बिग बैश लीग में खेलने का अनुभव है. वैसे भी तेज गेंदबाजी हमेशा से पाकिस्तान का मजबूत पक्ष रहा है.
इस खिलाड़ी पर होंगी सबकी निगाहें
मोहम्मद रिजवान
रिजवान अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
मौजूदा समय में उनकी टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा औसत है.
उन्होंने अब तक 73 मैचों में 2460 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 22 फिफ्टी शामिल हैं.
T20 World Cup 2022 Pakistan full schedule, match timing and venue details
Super 12 round
23 अक्टूबर
पाकिस्तान बनाम भारत
जगह: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
समय: 1:30 PM
27 अक्टूबर
पाकिस्तान बनाम B1
जगह: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
समय: 4:30 PM
30 अक्टूबर
पाकिस्तान बनाम A2
जगह: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
समय: 12:30 PM
03 अक्टूबर
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
जगह: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
समय: 1:30 PM
06 अक्टूबर
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
जगह: एडिलेड ओवल, एडिलेड
समय: 9:30 AM
Pakistan full squad for T20 World Cup 2022
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
रिजर्व खिलाड़ी: फखर जमां, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.