पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को कसी गेंदबाजी के दम पर नीदरलैंड को छह विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान को नीदरलैंड से महज 92 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने सिर्फ चार विकेट खोकर आसान जीत हासिल की. इस जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं.
इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इसे गलत साबित कर दिया. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने नौंवे ओवर तक नीदरलैंड के 26 रन पर ही तीन विकेट झटक लिए थे. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके. उनके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो विकेट लिए. नीदरलैंड के लिए कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए.
Wasim Akram के खुलासे से मच गया कोहराम, बोले- करियर खत्म होने के बाद लग गई थी कोकीन की लत
92 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा. वह बस चार रन ही बना सके. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. शादाब खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.