Pakistan vs South Africa, T20 WC 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने गुरुवार को बारिश से प्रभावित मैच में साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. इस जीत के साथ बाबर आजम की टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ प्वाइंट टेबल (T20 World Cup Points Table) के टॉप 3 में पहुंच गई है. पाकिस्तान के ऊपर अब भारत और साउथ अफ्रीका है. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा था.
टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फेल हो गया. कप्तान बाबर आजम 6 तो मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लेकिन इसके बाद भी टीम निचले क्रम में इफ्तिखार अहमद और शादाब खान की फिफ्टी के दम पर बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नोर्किया ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही.
क्विंटन डिकॉक और राइली रूसो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. इसके बाद बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रनों का लक्ष्य मिला. टीम इसके जवाब में 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका को सुपर 12 के आखिरी मैच में अब नीदरलैंड्स से रविवार को भिड़ना है.