भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने जब से 71वां इंटरनेशनल शतक लगाया है, तब से उनकी बल्लेबाजी निखरती जा रही है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. हालांकि, रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह जल्दी आउट हो गए. इस मैच में उनका एडेन मार्करम का कैच छोड़ना चर्चा में रहा.
एक तरफ विराट अपनी टीम को खिताब जिताने में पूरा जोर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपने होटल के कमरे का वीडियो लीक होने पर बेहद नाराज हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर कर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.
दरअसल, पर्थ में विराट के कमरे में कोई फैन घुस आया और उनके रूम का एक वीडियो बना लिया. विराट इस घटना के बाद काफी परेशान हो गए और इसे भयानक बताया. वीडियो में विराट के कमरे में रखी हुई सारी चीजें दिख रही हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि कोहली के कमरे में कोई होटल स्टाफ के साथ दाखिल हुआ और फिर वीडियो बनाया.