Sachin Tendulkar Viral tweet : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उलटफेर का दौर जारी है. रविवार को हालांकि टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नीदरलैंड ने रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. आईसीसी इवेंट्स में चोकर्स के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका की टीम एकबार फिर अपने इस तमगे को हटाने में नाकाम रही.
T20 World Cup: श्रीलंकाई क्रिकेटर Danushka Gunathilaka पर लगा रेप का आरोप, सिडनी में हुए गिरफ्तार
प्रोटियाज की चौंकाने वाली हार पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दोस्त के साथ ब्रेकफास्ट करने गया था. उसको मैंने बोला कि हम डच टीम का सपोर्ट जाएंगे. मेरे इस प्रस्ताव पर वो एकदम चौंक गया था.'
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं. टीम ने अब तक इस मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत जैसी टीम को भी मात दी थी. टीम में इस बार कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन इसके बाद भी वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. इस हार के साथ ही टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर बस सपना बनकर रह गया.