ICC T20 World Cup: दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज का इस बार क्या है हाल, देखें फुल शेड्यूल, प्लेइंग XI

Updated : Oct 18, 2022 13:52
|
Editorji News Desk

T20 World Cup 2022 West Indies Squad  : वेस्टइंडीज अपने आईसीसी टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में होबार्ट में करेगा. टीम में बेहतरीन टी20 खिलाड़ी होने के बावजूद वेस्टइंडीज सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही है और निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम को मुख्य दौर में क्वालीफाई करने के लिए ग्रुप बी में शीर्ष दो टीमों में जगह बनानी है.

उम्मीद की जा रही है कि कैरेबियाई टीम को सुपर 12 के दौर में जगह मिल सकती है लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. विंडीज अभी लगातार तीन T20I सीरीज हार कर विश्व कप में हिस्सा ले रही है.

इसके अलावा अपने ग्रुप में, जिसमें स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड शामिल हैं, शीर्ष दो टीमों में से एक बनना वेस्ट इंडीज के लिए आसान नहीं होगा.

भारत-पाकिस्तान के कप्तानों के बीच में क्या होती है बातचीत? रोहित शर्मा और बाबर आजम ने कर दिया खुलासा

विंडीज बोर्ड को शिमरोन हेटमायर को टीम से बाहर करना पड़ा क्योंकि दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया के लिए वो दो बार फ्लाईट पकड़ने से चूक गए और शमर ब्रूक्स उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया. इस बीच कप्तान निकोलस पूरन की फॉर्म भी वेस्टइंडीज के लिए चिंता का विषय होगी.

किस कैरिबियाई खिलाड़ी पर रहेगी नजर

ब्रैंडन किंग

  • कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में ब्रैंडन किंग का प्रदर्शन शानदार था.
  • वह सीजन में टॉप रन-स्कोरर थे.
  • उन्होंने सीपीएल के फाइनल में नाबाद 83 रन की मैच विनिंग पारी खेली.
  • कुल मिलाकर उन्होंने सीपीएल 2022 में 13 मैचों में 38.36 की औसत से 422 रन बनाए.

वेस्टइंडीज का टी20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल, वेन्यू और मैच का समय (West Indies T20 World Cup 2022 Schedule)

क्वालीफाइंग राउंड

17 अक्टूबर 
स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज
समय (IST): सुबह 9:30 बजे
स्थान: बेलेरिव ओवल, होबार्ट

19 अक्टूबर 
वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे
समय (IST): दोपहर 1:30 बजे
स्थान: बेलेरिव ओवल, होबार्ट

21 अक्टूबर
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज
समय (IST):  सुबह 9:30 बजे
स्थान: बेलेरिव ओवल, होबार्ट

वेस्टइंडीज की पूरी टीम (ICC T20 World Cup squad)

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कैरिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रीफर, ओडिन स्मिथ, शमर ब्रूक्स

ICC T20 विश्व कप का सीधा प्रसारण और स्ट्रीमिंग विवरण (T20 World Cup Live Streaming details)

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास टी20 विश्व कप 2022 के प्रसारण अधिकार हैं. स्टार स्पोर्ट्स 1 भारत में वेस्टइंडीज के मैचों का सीधा प्रसारण करेगा.

डिज़्नी+हॉटस्टार भारत में वेस्टइंडीज के क्वालीफाइंग दौर के मैचों का सीधा प्रसारण करेगा.

West IndiesICC T20 World CupWest Indies cricketer

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video