टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ होनी है. बेहद अहम माने जा रहे इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. ऐसे में तमाम फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर बारिश की वजह से मैच धुला, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किसको मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट.
क्या विराट कोहली की फॉर्म है चिंता का विषय? बॉलिंग कोच Paras Mhambrey ने दिया जवाब
दरअसल, मैच से पहले और मैच के दौरान बारिश होने के काफी ज्यादा चांस हैं. बारिश की वजह से मैच धुला, तो भारत को इसका यकीनन फायदा मिलेगा.मैच नहीं होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा और रोहित की पलटन सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी.
दूसरी ओर, इंद्रदेव की मार पड़ी, तो कंगारू टीम का सेमीफाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. यानी ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से विदा हो जाएगी.इस स्थिति में अफगानिस्तान को बांग्लादेश पर मिली जीत टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिला देगी.