IND vs ENG Semifinal: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को गुयाना में खेला जाना है.इस महामुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. दरअसल, मैच के दिन गुयाना में सुबह के समय पर बारिश होने की 88 प्रतिशत संभावना है. ऐसे में तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर बारिश विलेन बनी, तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे की व्यवस्था नहीं की गई है. हालांकि, अगर बारिश आती है, तो मैच को पूरा कराने के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय जरूर रखा गया है. इसके बावजूद अगर झमाझम बरसात के चलते अतिरिक्त समय में भी मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल जाएगा.
इसके पीछे की वजह यह है कि सुपर 8 राउंड में भारतीय टीम तीनों मैचों को जीतकर अपने ग्रुप में टॉप करते हुए सेमीफाइनल खेलने पहुंची है.वहीं, इंग्लैंड ने अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार का टिकट हासिल किया है.