टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनना तय हो गया है.भारतीय टीम 17 साल का सूखा बारबाडोस में खत्म करने जा रही है. यह बात हम नहीं, बल्कि टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले के आंकड़े कह रहे हैं.
कप्तान रोहित ने खिताबी मैच में टॉस जीतने के साथ ही भारत के विश्व कप जीतने पर मुहर लगा दी है.दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 8 में से 7 मैचों में उस टीम ने बाजी मारी है, जिसके पक्ष में टॉस का सिक्का उछला है. वहीं, पिछले छह टी-20 विश्व कप फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम ने खिताब को अपने नाम किया है.
भारतीय टीम फाइनल मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन टूर्नामेंट में कमाल का रहा है. सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित की सेना ने इंग्लैंड को 68 रन से धूल चटाते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया है.