टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के अपने पहले मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ होनी है. भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए सुपर 8 का टिकट कटाया है, तो अफगानियों का भी प्रदर्शन जोरदार रहा है.
भारत और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाना है. फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि मैच के दिन बारबाडोस में बारिश होने की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत है.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्र देव इस मुकाबले में खलल डालते हुए नजर नहीं आएंगे. हल्की धूप के साथ बादल छाए रहने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि फ्लोरिडा में होने वाले कई मैच बारिश की भेंट चढ़े थे, जिसके चलते कई बड़े टीमों को भारी नुकसान हुआ है.