T20 World Cup 2024: स्टार भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेविड वॉर्नर का विकेट लेकर इतिहास रच दिया. दरअसल, अर्शदीप ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 13वां शिकार करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अर्शदीप भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के सिंगल एडीशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
इस मामले में उन्होंने आर पी सिंह को पीछे छोड़ा हैं, जिन्होंने 2007 के एडीशन में कुल 12 विकेट चटकाए थे. बता दें कि अर्शदीप मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, जबकि उनके बाद दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं.
रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा अनोखा 'दोहरा शतक', ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज