T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से आग उगलते हुए मैदान पर छक्कों की बरसात की. 'हिटमैन' ने पारी का तीसरा ओवर डालने आए मिचेल स्टार्क के ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाकर कुल 29 रन बटोरे.
भारतीय कप्तान अपनी इस पारी के दौरान 5वां छक्का जड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे किए. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 प्लस छक्के लगाने के साथ सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
रोहित के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल मौजूद हैं, जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 173 छक्के जड़ें. वहीं, बतौर भारतीय रोहित के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में छक्के लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव का नंबर हैं, जिन्होंने अब तक 129 सिक्स लगाए हैं.
T20 WC 2024: क्यों ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतते हुए देखना चाहते हैं उस्मान ख्वाजा, खुद किया बड़ा खुलासा