IND vs AUS: कप्तान रोहित की तूफानी बल्लेबाजी के बाद अर्शदीप-कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 मुकाबले में 24 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही रोहित की पलटन ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की की.
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 92 रनों की आक्रमक पारी की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 181 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली.
एक समय हेड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया की चिंता बढ़ाकर रख दी थी, लेकिन बूम-बूम बुमराह ने एक बार फिर गेंद से जादू दिखाते हुए रोहित शर्मा के हाथों हेड को कैच आउट करा दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण 2 विकेट चटकाए. बता दें कि 27 जून को सेमफाइनल में भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा.
T20 World Cup 2024: अर्शदीप ने 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, इस दिग्गज भारतीय को छोड़ा पीछे
दूसरी ओर इस हार के साथ कंगारू टीम के सेमीफाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल हो गई है. ऑस्ट्रेलिया को अब मंगलवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के रिजल्ट का इंतजार करना होगा. अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले को जीतने में सफल रहता है, तो ऑस्ट्रेलिया का सफर यही थम जाएगा, जबकि अफगान टीम की हार के बाद सेमीफाइनल में एंट्री करने का फैसला नेट रन रेट के हिसाब से होगा.