T20 World Cup 2024: टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उतरेगा. हमेशा की तरह इस बार भी सभी की निगाहें दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पर लगी होंगी. किंग कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं और महज 18 रन बनाते ही वो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में अबतक कुल 794 रन बनाए हैं. ये टी 20 इंटनरेशनल मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा एक टीम के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं. इस लिस्ट में 811 रनों के साथ बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये रन बनाए हैं.
ऐसे में अगर किंग कोहली 18 रन बना लेते हैं तो फिर वो बाबर को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल मैचों में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.