IND vs BAN: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैच में 37 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. दरअसल, कोहली वर्ल्ड कप (वनडे और T20 वर्ल्ड कप को मिलाकर) में 3 हजार रन के आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट ने इस 37 रन की पारी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में 1200 रनों का आंकड़ा भी पार किया. टी20 वर्ल्ड कप में कोहली अब 1207 रन बनाकर टॉप पर है. जबकि वनडे वर्ल्ड कप में वे सचिन तेंदुलकर (2278) के बाद 1795 रन बनाने के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
एंटीगा में 'द हार्दिक पांड्या' शो, बांग्लादेश के बॉलिंग अटैक की उड़ाई धज्जियां; ठोका तूफानी अर्धशतक
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम हैं, जो वनडे और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर अब तक कुल 2637 रन बना चुके हैं. जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर काबिज हैं, जो वर्ल्ड कप में अब तक 2502 रन बना चुके हैं. वहीं, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 2278 रनों के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.