T20 World Cup 2024: एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के सुपर आठ मुकाबले में अपराजित भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. वेदर डॉट कॉम के अनुसार, सुबह के वक्त ज्यादातर धूप रहने की उम्मीद है लेकिन शाम ढलते ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
शनिवार, 22 जून को सेंट जॉर्ज में थोड़ा बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप मैच के दौरान बारिश खलल डाले इस बात की संभावना थोड़ी कम ही है.
Nicholas Pooran ने रचा इतिहास, महान Chris Gayle से निकले आगे
इसके साथ ही मैच के दौरान हवा की गति लगभग 18-19 किमी प्रति घंटे होने की उम्मीद है.