टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होनी है. रोहित की पलटन अंग्रेजों से साल 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
हालांकि, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जोस बटलर की सेना ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी है. दोनों टीमों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में अब तक कुल मिलाकर 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 में जीत भारत के हाथ लगी है, तो 11 मैचों में मैदान अंग्रेजों ने मारा है.
टी-20 विश्व कप में भी भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत चार बार हुई है और दोनों ही टीमों ने 2-2 मैचों में जीत का स्वाद चखा है. आखिरी भिड़ंत में इंग्लिश टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा था.