IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना के मैदान पर खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर कई रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. इस मैच में सभी की नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 में टीम के आखिरी मुकाबले में 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. वहीं, फैंस इस अहम मुकाबले में विराट कोहली से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे, जो इस टूर्नामेंट में अब तक बल्ले से रंग में नजर नहीं आए हैं.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच टी20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट स्कोरर की कुर्सी को लेकर भी जंग होगी. फिलहाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 4165 टी20 इंटरनेशनल रन के साथ टॉप पर काबिज हैं, जबकि विराट कोहली 4103 रन के तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऐसे में कोहली और रोहित के बीच 62 रन का ही अंतर है.
पाक कप्तान बाबर आजम के 4145 रनों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में अगर कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 43 रन बना लेते हैं, तो बाबर आजम नंबर-2 की कुर्सी गंवा देंगे. बता दें कि पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 92 रन की पारी खेलकर बाबर से टी20 इंटरनेशनल की बादशाहत छीनी थी.
T20 WC 2024: टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय! गयाना का रिकॉर्ड देख खिल उठेगा हर भारतीय फैन का चेहरा