टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. 2 साल पहले इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराकर बाहर किया था. ऐसे में टीम इंडिया ने इस जीत के साथ पिछली हार का बदला भी पूरा किया.
भारत की इस जीत में गेंदबाजों के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 39 गेंदों में 57 रन की आक्रमक पारी खेली. टीम की इस जीत के बाद एक दृश्य ऐसा भी देखने को मिला, जिसने भारतीय फैंस को भी काफी इमोशनल कर दिया. फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसू नहीं रोक पाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में रोहित ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान वे अपने हाथों से आंसू छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच विराट कोहली वहां से गुजरते है और रोहित के कंधों पर हाथ रखकर उन्हें संभालते हैं. रोहित-कोहली की इस बोन्डिंग को देखकर फैंस काफी खुश नजर रहे हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं.
'हां वो चोकर्स हैं लेकिन भारतीय टीम भी चोकर है', IND vs SA फाइनल को लेकर बोले Kapil Dev