India vs Pakistan: टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को टी20 वर्ल्डकप के अहम मकुाबले में शिकस्त दी है. टीम इंडिया को मिली इस जीत के नायक जसप्रीत बुमराह रहे. मैच के बाद बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमाम सवालों के जवाब दिए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'हमारे लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात शांत रहना था क्योंकि जब हम सुबह बल्लेबाजी कर रहे थे तो काफी मदद मिल रही थी. और जब हमने गेंदबाजी शुरू की तो आसमान खुल गया था और गेंद ने सीम लेना बंद कर दिया था और ज्यादा मूवमेंट नहीं हो रहा था. इसलिए हमें अधिक सुसंगत और अधिक सटीक होना था. और हम (गेंदबाजी) यूनिट के रूप में बहुत शांत थे और हम जो करना चाहते थे उस पर बहुत स्पष्ट थे- इसलिए बहुत खुश हैं कि एक यूनिट के रूप में हम योगदान देने में सक्षम रहे और दबाव बनाया और फिर हम जीत हासिल करने में कामयाब हुए.'
बुमराह ने आगे कहा, 'ये खचाखच भरा हुआ मैच था, भारत-पाकिस्तान के खेल में हमेशा माहौल बहुत अच्छा होता है. आप जानते हैं, बहुत सारी भावनाएँ आती हैं और हमें जो समर्थन मिलता है, उसके कारण ऐसा नहीं लगता कि हम भारत में नहीं खेल रहे हैं. हम जहां भी जाते हैं, हमें भरपूर समर्थन मिलता है. और बड़ी संख्या में फैंस आते हैं. तो इससे हमारे पास मौजूद सेटअप के ऊर्जा भाग में मदद मिलती है. समर्थन से बहुत खुश हूं.'
T20 WC 2024: 119 रन भी बचा गई टीम इंडिया, रोमांचक मैच में पाकिस्तान को दी 6 रन से मात
बुमराह ने कहा, 'हम कुल स्कोर से थोड़े निराश थे. हम स्पष्ट रूप से बोर्ड पर अधिक रन लगाना चाहते थे, लेकिन एक बार ऐसा हो जाने के बाद, हम इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे कि हम क्या कर सकते हैं. और फिर जब मेरा वो तीसरा ओवर आया, वो उस स्थिति का एक महत्वपूर्ण चरण था. अगर वो पाकिस्तान के पक्ष में जाता और फिर खेल उनके पक्ष में जाता. इसलिए हम बहुत खुश हैं कि हमने इसे पूरा कर लिया.'