T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने उस मैच से पहले की परिस्थितियों को याद करते हुए खुलकर बातचीत की है.
रिजवान ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक कार्यक्रम में कहा, 'हमने उससे पहले वर्ल्ड कप में भारत को कभी नहीं हराया था. रमीज राजा हमसे मिले और कहा, तुम्हें भारत को हराना है. जब वो पहली बार पीसीबी अध्यक्ष के रूप में आए थे तब विश्व कप में काफी समय बाकी था, लेकिन उन्होंने तभी से टीम में इस विचार को विकसित करना शुरू कर दिया था. जैसे-जैसे हम विश्व कप के करीब पहुंच रहे थे, उन्होंने कहा, चाहे आप ट्रॉफी जीतें या नहीं, बस भारत से मत हारें. वो कहते थे कि दबाव में मत आओ और फिर हम पर दबाव बनाते थे.'
उस मैच में भारत को 151 रन पर रोकने के बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने यह सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान बिना कोई विकेट खोए दो ओवर से अधिक समय रहते लक्ष्य का लक्ष्य पूरा कर ले. बाबर 52 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि रिजवान 55 गेंदों में 79 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
T20 World Cup 2024: David Wiese के तूफान में उड़ी ओमान, सुपरओवर में जीती नामीबिया
वहीं अगर टी20 वर्ल्डकप 2024 की बात करें तो टीम इंडिया और भारत के बीच महामुकाबला 9 जून को होना है.