India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्डकप 2024 के 19वें मुकाबले में 6 रनों से शिकस्त दी. पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद उनके खिलाड़ी नसीम शाह को मैदान पर फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया. इस हार के बाद नसीम शाह इस हद तक दुखी हो गए थे कि वो अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.
पाकिस्तान को अंत में जब इस मुकाबले में हार मिली तब नसीम शाह ही बल्लेबाजी कर रहे थे. नसीम शाह को इस बात मलाल रह गया कि वो अपनी टीम के लिए विनिंग स्कोर नहीं बना सके. मैच हारते ही नसीम शाह पिच पर ही फूट-फूटकर रोने लगते हैं.
IND vs PAK: 'कभी ऐसा नहीं लगता कि हम भारत में नहीं खेल रहे हैं', मैच के बाद बोले Jasprit Bumrah
वहीं ड्रेसिंग रूम में वापस लौटते समय उनके साथी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी को उन्हें शांत कराते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि ये टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. इस हार के साथ ही अब पाकिस्तान के सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है.