IND vs PAK: 'पिछले 9 सालों से कोई भी ICC खिताब नहीं जीतने का है अफसोस', मैच से पहले Rohit ने खोले राज

Updated : Oct 24, 2022 11:25
|
Editorji News Desk

T20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए. भारत का पहला मैच पड़ोसी मुल्क और  कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने वाला है. रोहित ने इस मैच को लेकर टीम इंडिया की तैयारियों के बारे में बात की. 

ये पूछने पर कि क्या भारत बनाम पाकिस्तान मैच का उनपर ज्यादा दबाव होता है, हिटमैन ने जवाब दिया,"मैं दबाव शब्द का उपयोग नहीं करना चाहता, पाकिस्तान हमेशा एक अच्छी टीम रही है. अगर उस खास दिन, आप अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो आप हमेशा जीतेंगे."

उन्होंने आगे कहा, "मौके बदलते रहते हैं. मैंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप फाइनल खेला है. मुझे लगता है कि जब भी मैं भारत के लिए खेलता हूं, तो यह मेरे लिए एक बड़ा क्षण होता है. चाहे वह 2007 हो या 2022, यह महत्वपूर्ण है. मुझे पता है कि इसका क्या मतलब है. मुझे पता है कि यह एक बड़ा सम्मान है."
 
फिलहाल एशिया कप 2023 को लेकर चल रहे विवाद पर कप्तान ने कहा कि वो अभी इस बारे में नहीं सोच रहे हैं और T20 वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहते हैं.

भारत के पहले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. इस पर रोहित ने जवाब दिया, "हां, यह (टॉस) थोड़ा महत्वपूर्ण हो जाता है. मेलबर्न का मौसम बदलता रहता है. आप वास्तव में नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है. हम यह सोचकर यहां आए थे कि यह 40 ओवर का खेल होगा, लेकिन अगर छोटा मैच भी होता है, तो हम इसके लिए तैयार रहेंगे."

टीम इंडिया बाकी देशों की तुलना में बहुत पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी. इसका कारण बताते हुए 35 वर्षीय रोहित ने कहा, "जब आप बड़े दौरों पर होते हैं, तो आपको अच्छी तैयारी करने की आवश्यकता होती है, बहुत से लोग विदेशी परिस्थितियों में खेलने के अभ्यस्त नहीं होते हैं. यह बीसीसीआई और टीम प्रबंधन का एक सोच-समझ के लिया गया फैसला था कि हम अपनी बेस्ट तैयारी के साथ तैयार रहना चाहते थे इसलिए हमने ऑस्ट्रेलिया जल्दी जाने का फैसला किया."

T20I में कप्तानी के रिकॉर्ड में बाबर आजम पर हावी Rohit, आंकड़ों से समझे बतौर बल्लेबाज किसकी बोलती है तूती

मोहम्मद शमी को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने जाने पर भी कप्तान ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,"शमी लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप भी खेला है. उन्हें काफी अनुभव है. बुमराह के बाहर हो जाने के बाद हमें कोई अनुभवी खिलाड़ी चाहिए था और शमी इसमें फिट बैठ रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच हमेशा से हमारे प्लान का हिस्सा था. हम देखना चाहते थे कि नई गेंद के स्पेशलिस्ट डेथ ओवर में क्या कर सकते हैं. मुझे लगता है कि शमी इस अभियान के लिए तैयार हैं."

प्लेइंग XI को लेकर टीम इंडिया को पिछले कुछ समय से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसका रोहित शर्मा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. उन्होंने जानकारी दी,"मैं प्लेइंग XI को लेकर ऑप्शंस खुले रखना चाहता हूं और किसी एक प्लेइंग XI में फिक्स नहीं होना चाहता. ऐसा हो सकता है कि हमें हर मैच में कुछ बदलाव करने पड़े और इसके लिए टीम के सदस्यों को बहुत पहले से बता दिया गया था. तो वह इसके लिए तैयार रहेंगे."

इसके साथ उन्होंने इस बात का भी अफसोस जताया कि टीम इंडिया पिछले 9 सालों से कोई भी ICC खिताब नहीं जीत पाई है. लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वो इसे एक चैलेंज की तरह देखते हैं और उनके पास इसे बदलने का मौका है.

बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाली है.

T20 World Cup 2022Press conferenceRohit SharmaTeam IndiaIndia vs Pakistan

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video