चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत और पाकिस्तान के बीच नौ जून को न्यूयॉर्क में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले को देखने के लिए पहुंच सकते हैं. आईसीसी के करीबी सू्त्रों ने बताया कि उसके प्रमुख प्रायोजकों में से एक ब्रांड से जुड़े तेंदुलकर न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट काउंटी मैदान पर यह मैच देखने जा सकते हैं. एक सूत्र ने बताया, 'सब कुछ ठीक रहा तो सचिन न्यूयॉर्क में यह मैच देखेंगे और भारतीय टीम की हौसलाअफजाई भी करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'यह नहीं पता है कि वह मैच से पहले खिलाड़ियों से मिलेंगे या नहीं, लेकिन दर्शक दीर्घा में उनकी मौजूदगी ही रोहित शर्मा की टीम का मनोबल बढाने के लिए काफी होगी.' टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बना चुके तेंदुलकर ने 1992 से 2011 के बीच में 50 ओवरों के छह वर्ल्ड कप खेले हैं. वह 2015 वनडे वर्ल्ड कप में आईसीसी के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं.