टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद ये ट्रॉफी अपने नाम की. भारत की इस जीत के बाद दुनियाभर में भारतीय फैंस जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए, तो दिग्गज क्रिकेटर्स भी इस जीत से बेहद खुश दिखाई दिए और उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियन बनने की बधाई दी.
इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी टीम इंडिया को विश किया. सोशल मीडिया पर अक्सर कम ही एक्टिव रहने वाले 'कैप्टन कूल' भी खुद को इस जीत के बाद पोस्ट डालने से नहीं रोक पाए. धोनी ने लगभग एक साल बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया.
Video: विराट कोहली-रोहित शर्मा के संन्यास पर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, कही दिल छू लेने वाली बात
धोनी ने रोहित एंड कंपनी के कप उठाने की फोटो शेयर करते हुए इस पोस्ट में लिखा, "वर्ल्ड कप चैंपियन 2024! मेरी धड़कनें तेज चल रहीं थीं, लेकिन आप सब शांत बने रहे, खुद पर यकीन रखा और कमाल कर दिया. पूरे भारत और दुनिया भर के भारतीयों की तरफ से वर्ल्ड कप घर लाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. बधाई हो! अरे जन्मदिन पर इतना अनमोल तोहफा देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया."
बता दें कि भारत का यह दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब है. इससे पहले टीम इंडिया एमएस धोनी की अगुआई में 2007 में चैंपियन बनी थी, जिसमे टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हराते हुए यह खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद भारत को इस ट्रॉफी को जीतने के लिए 17 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा.