T20 World cup 2024: टी 20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का लास्ट असइनमेंट है जिसके बाद वह पद छोड़ देंगे. जिसके चलते सोशल मीडिया पर #DoItForDravid ट्रेंड चल रहा है. इस बीच द्रविड़ ने इस ट्रेंड को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान द्रविड़ ने कहा, 'मैं सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं और हां, किसी के लिए ऐसा करना एक व्यक्ति के रूप में मैं जो हूं और जिसमें मैं विश्वास करता हूं उसके बिल्कुल खिलाफ है. इसलिए, मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता और न ही इस पर चर्चा करना चाहता हूं.'
Video: इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, जीत की खुशी में रोहित शर्मा की आंखों से छलक पड़े आंसू
द्रविड़ ने आगे कहा, 'मैं वास्तव में इस 'किसी के लिए करो' में विश्वास नहीं करता. मुझे वह उद्धरण बहुत पसंद है जिसमें कोई किसी से पूछ रहा है, 'आप माउंट एवरेस्ट पर क्यों चढ़ना चाहते हैं?' और वह कहता है 'मैं माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना चाहता हूं क्योंकि वो वहीं है.'