टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम की हर कोई आलोचना कर रहा है. पूर्व क्रिकेटर भी भारतीय टीम को खरी-खोटी सुना रहे हैं और इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का नाम भी शामिल है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि बड़े मैच में भारतीय टीम ने पहले ही सरेंडर कर दिया था और ब्लू आर्मी की तरफ से मैच में अग्रेशन देखने को नहीं मिला.
शोएब अख्तर ने अपने एक वीडियो में कहा, 'इंडिया बहुत गंदा खेला है. वह हारना डिजर्व करता था. इंडिया ने बहुत गंदे तरीके से फेंटा खाया है. उनकी बॉलिंग बहुत बुरी तरह से एक्सपोज हुई है. इनके सारे कंडीशन फास्ट बॉलर हैं, अगर कंडीशन अच्छी होती है तो बॉलिंग करते हैं. इंडिया के पास कोई भी एक्स्ट्रा फास्ट बॉलर नहीं हैं. चहल उनका प्रॉपर स्पिनर है, लेकिन पता नहीं उसे क्यों नहीं खेलाया. उनकी सेलेक्शन काफी कंफ्यूज है.'
बता दें कि एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी और फाइनल में अब उनका सामना पाकिस्तान से होगा.