India vs Pakistan: पाकिस्तान को टी20 वर्ल्डकप के 19वें मकुाबले में टीम इंडिया द्वारा 6 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद उनके हेडकोच गैरी कर्स्टन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमाम सवालों के जवाब दिए हैं.
गैरी कर्स्टन ने कहा, 'ये एक निराशाजनक हार है. मैं जानता था कि 120 का लक्ष्य आसान नहीं होगा क्योंकि अगर भारत ने केवल 120 का स्कोर बनाया है तो यह हमेशा आसान नहीं होता. लेकिन मुझे लगता है कि उस समय 6 या 7 ओवर शेष रहते हुए हमारे मैच में दो विकेट पर 72 रन पर था. हम जिस स्थिति में थे, उससे आगे न निकल पाना बहुत निराशाजनक है.'
कर्स्टन ने कहा, 'उस विकेट पर यह कोई छोटा स्कोर नहीं था. यह एक अच्छा टोटल था. टूर्नामेंट में अभी भी हमारे पास मौका है. हमें अभी भी उम्मीद है कि चीजें हमारे हाथ में हो सकती हैं. जाहिर है, हम जो खेल रहे हैं उससे कहीं बेहतर क्रिकेट खेलना होगा. और मुझे लगता है कि यह सिर्फ बल्लेबाजों और गेंदबाजों के रूप में हमारे कौशल को एक साथ क्रियान्वित करने तक ही सीमित है. मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने आज बेहतरीन गेंदबाजी की, शायद अंत में 10 या 15 रन दे दिए, जबकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था.'
IND vs PAK: 'कभी ऐसा नहीं लगता कि हम भारत में नहीं खेल रहे हैं', मैच के बाद बोले Jasprit Bumrah
गैरी कर्स्टन ने आगे कहा, 'हर कोई जिम्मेदार है. हम हार स्वीकार करते हैं और हमें दुख है क्योंकि टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. और हम इसे सुधारने का प्रयास करने के लिए जो भी कर सकते हैं वह करेंगे. मैं यहां 12 दिनों से हूं, इसलिए यह मेरे लिए एक नई यात्रा है, उन खिलाड़ियों को समझना जो पाकिस्तान के लिए गेम जीताने वाले हैं, जिसे आप तलाश रहे हैं.'