भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर 11 सालों बाद आइसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. 2013 के बाद टीम इंडिया की यह पहली आइसीसी ट्रॉफी है, जिसे भारतीय टीम अपनी नाम करने में सफल रही. भारत के चैंपियन बनने के बाद टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया.
वर्ल्ड कप की जीत से मिली खुशी के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास से फैंस को बड़ा झटका लगा. टी20 में अपने नाम ढ़ेरों रिकॉर्ड दर्ज करने वाले कोहली और रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप को जिताने में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने फाइनल में 76 रनों की अहम पारी खेली, तो रोहित शर्मा ने सुपर-8 के अंतिम मुकाबले में 92 और सेमीफाइनल में 57 रनों की अहम पारी खेली थी.
इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम के उप-कप्तान हार्दिक ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "2026 में अभी बहुत समय है. मैं रोहित और विराट दोनों के लिए बहुत खुश हूं. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज और दिग्गज इसके पूरी तरह से हकदार थे. इतने सालों तक उनके साथ खेलना बहुत अद्भुत रहा. हम सभी उन्हें मिस करेंगे, लेकिन यह सबसे अच्छी विदाई है जो हम उन्हें दे सकते हैं."
'दिल गार्डन-गार्डन हो गया', टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुआ पूरा भारत; देखें VIDEO