टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच मजबूत बॉडिंग किसी से छिपी नहीं है. रोहित कई मौकों पर जमकर पंत की तारीफ कर चुके हैं. ऋषभ पंत ना केवल अपने खेल से बल्कि अपने अनोखे अंदाज के लिए भी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं.
इस बीच आईसीसी के साथ बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, 'कभी-कभी मैं हंसने के लिए ऋषभ पंत के पास जाता हूं, हम सभी जानते हैं कि वो शानदार कैरेक्टर है और टीम में उनके जैसे किसी व्यक्ति का होना हमेशा अच्छा होता है.'
बता दें कि ऋषभ पंत लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी किए हैं. 30 दिंसबर 2022 को एक भंयकर कार दुर्घटना में घायल हो जाने के बाद से पंत इंटरनेशल क्रिकेट से दूर थे. हाल ही में आईपीएल से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है.