T20 World Cup: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट जीतने के बाद अगली सुबह अपने बिस्तर पर टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी लेकर उठे. टी20 वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद रोहित बारबाडोस के होटल के कमरे में ट्रॉफी अपने पास रखकर ही सोए थे.
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर टी20 विश्व कप ट्रॉफी के पास अपने बिस्तर पर जागते हुए की तस्वीर शेयर की है. रोहित द्वारा शेयर की गई ये स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर कैसे लपका वो कैच? भारत के फील्डिंग कोच ने दिया जवाब
बता दें कि टूर्नामेंट के फाइनल में भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. रोहित ने 2007 में टी20 विश्व कप जीतकर अपने करियर की शुरुआत की थी.