टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टीके दिलीप ने सूर्यकुमार यादव के सनसनीखेज कैच के बारे में बात की है. सूर्या का ये कैच ICC T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पक्ष में परिणाम देने में महत्वपूर्ण साबित हुआ था.
साउथ अफ्रीका को अंतिम ओवर में 16 रनों की जरूरत थी और हार्दिक पांड्या द्वारा फेंके जा रहे 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने लगभग-लगभग गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा ही दिया था. लेकिन, बाउंड्री लाइन पर खड़े सूर्या ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर मैच का रुख बदल दिया था.
'अच्छा लगा उन्होंने हमारी सराहना की', धोनी ने दी बधाई तो रोहित ने दिया ये रिप्लाई; देखें VIDEO
इसी कैच के बारे में बोलते हुए टीके दिलीप ने कहा, 'उन्होंने अभ्यास में पहले ही ऐसे 50 कैच ले लिए होंगे. रोप के प्रति जागरूकता और यह विश्वास होना कि वह गेंद को बाहर फेंक सकता है और उसे पकड़ सकता है, बहुत महत्वपूर्ण है. उस समय यह निर्णय लेने वाला क्षण था.'