टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने से पाकिस्तान छटपटा रहा है. पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भारत के दमदार प्रदर्शन से इस कदर तिलमिलाए हुए हैं कि उन्होंने रोहित की पलटन पर बॉल टेम्परिंग तक का आरोप लगा डाला है.
पाकिस्तान के टीवी चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा, "जब अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनको रिवर्स स्विंग मिल रही थी. लगभग एक नई गेंद से इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग कैसे मिल सकती है? क्या बॉल 12वें या 13वें ओवर में रिवर्स स्विंग के लिए तैयार हो जाती है? क्योंकि जब वह गेंदबाजी करने आए, तो बॉल रिवर्स स्विंग हो रही थी.अंपायर्स को आंखें खुली रखनी चाहिए थी."
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 24 रन से हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. वहीं, पाकिस्तान इस बार ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.