रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार सात मैच जीतकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां एक तरफ इस प्रदर्शन को लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक टीम इंडिया को लेकर झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने एक चैनल पर चर्चा के दौरान अर्शदीप सिंह और भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया.
इस पर रोहित से पूछा गया तो उन्होंने इंजमाम उल हक को अपना दिमाग खुला रखने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था, 'यहां के विकेट काफी शुष्क हैं. सभी टीमों को रिवर्स स्विंग मिल रही है. आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है। यह ऑस्ट्रेलिया नहीं है.'
रोहित के इस बयान पर अब इंजमाम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'हम निश्चित रूप से अपने दिमाग का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन पहली बात यह है कि उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसा हो रहा है. तो इसका मतलब है कि हमने जो देखा वह सही है. दूसरा रोहित को हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि रिवर्स स्विंग कैसे काम करती है. कितनी धूप में, किस पिच पर. आप किसी ऐसे व्यक्ति को कुछ नहीं सिखाते हैं जिसने वास्तव में दुनिया को यह सिखाया हो. उसे बताएं कि ये बातें कहना सही नहीं है.'