भारतीय टीम गुरुवार को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने सुपर-8 का पहला मैच खेलेगी. इस मैच में सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जो अब तक इस टूर्नामेंट में बुरी तरह फेल रहे हैं. विराट ने अब तक चार मैचों की तीन पारियों में सिर्फ पांच रन बनाए हैं. उनको लेकर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सुपर-8 में विराट का असली रूप दिखेगा.
'जब से मैंने उसे पहली बार देखा है तबसे मैं उसका फैन हूं', जसप्रीत बुमराह के मुरीद हुए कर्टली एम्बरोज
उन्होंने आईएएनएस से कहा, 'वह जानते हैं कि बड़े मैचों में कैसे खड़ा करना है. यही बात उन्हें वाकई बहुत खास बनाती है. वह एक विशेष खिलाड़ी है और मुझे यकीन है कि वह अपना हाथ ऊपर उठाकर कहेगा कि ठीक है, मैं टीम इंडिया के लिए ऐसा करने जा रहा हूं. जब समय आएगा, खासकर बड़े मैचों में. हमने हमेशा विराट कोहली को अच्छा प्रदर्शन करते देखा है. बस इंतजार करें और देखें, अब स्लॉग स्वीप सामने आएगा.'