भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है. पठान ने अपनी टीम में संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज को जगह नहीं दी है.
इरफान ने बतौर ओपनर टीम में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना है. वहीं, नंबर तीन पर विराट कोहली, तो चार पर सूर्यकुमार को जगह मिली है. ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर इरफान ने टीम में शामिल किया है. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे पर पूर्व क्रिकेटर ने भरोसा दिखाया है.
T20 WC 2024: बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे रियान पराग, भारतीय फैन्स को रास नहीं आएगी यह बचकानी हरकत!
गेंदबाजी में इरफान ने रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर टीम में रखा है. तेज गेंदबाजी की कमान पठान ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के हाथों में सौंपी है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.