T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट के दुर्लभ नगीनों में शुमार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहना है कि उन्हें ये बात बड़ी हास्यास्पद लगती है कि एक साल पहले तक लोग उनके करियर के खत्म होने की बातें कर रहे थे और अब उन्हें सर्वश्रेष्ठ बुलाते हैं.
बुमराह ने 2022 में पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर के लिए सर्जरी करायी थी जिसके कारण वो आस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाये थे. घरेलू सरजमीं पर सीरीज में वापसी करने से पहले उन्हें खिंचाव आ गया जिससे वो 10 से ज्यादा महीनों के लिए क्रिकेट से बाहर हो गये थे. लोग उनके तीनों फॉर्मेट में खेलने के कार्यभार से निपटने की काबिलियत पर सवाल उठाने लगे थे.
बुमराह ने वापसी करने की उनकी काबिलियत पर शक करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक साल पहले तक ये ही लोग कह रहे थे कि मैं शायद फिर दोबारा नहीं खेल पाऊंगा और मेरा करियर खत्म हो गया है. लेकिन अब यह सवाल बदल गया है. मैं मैच में इस चीज पर ध्यान नहीं देता कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से गेंदबाजी कर रहा हूं या नहीं, बल्कि मैं मैच में मौजूद समस्या का निदान करने की कोशिश करता हूं. मैं जानता हूं कि यह घिसा पिटा जवाब है. लेकिन मैं इसी पर फोकस करने की कोशिश कर रहा था कि इस तरह के विकेट पर यहां सर्वश्रेष्ठ विकल्प क्या है.'
IND vs PAK: फूट-फूटकर रो पड़े नसीम शाह, शाहीन अफरीदी ने पोंछे बहते आंसू
बुमराह ने आगे कहा, 'मैं शॉट लगाना कितना मुश्किल बना देता हूं? मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प क्या हैं? इस तरह मैं वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं कि और मुझे क्या करना है, इस पर फोकस करता हूं. अगर मैं बाहर का शोर देखूंगा, लोगों को देखूंगा तो दबाव और भावनायें हावी हो जायेंगी. फिर मेरे लिए चीजें काम नहीं करेंगी.'