रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर पूरे भारत को खुशियों से भर दिया. ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया.
टूर्नामेंट में पहली बार रंग में नजर आए विराट कोहली ने 76 रनों की जोरदार पारी खेली. उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. विराट के अलावा अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली. 177 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
लेकिन यहां से क्विंटन डिकॉक ने 39 और हेनरिक क्लासेन ने 52 रनों की पारी खेलकर पारी को संभाला. साउथ अफ्रीका की टीम ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. यहां से उनकी जीत पक्की लग रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत छीन ली. भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज रहे, जहां जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटके, वहीं हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए.