डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है. जोस बटलर की सेना को सुपर 8 राउंड में पहुंचने के लिए अब किस्मत का साथ चाहिए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चाहत है कि इंग्लैंड इस मेगा इवेंट से ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो जाए.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला स्कॉटलैंड से है. अगर कंगारू टीम स्कॉटलैंड को बुरी तरह से रौंद देती है, तो इंग्लैंड की सुपर 8 में जाने की उम्मीदें कायम रहेंगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया पर मिली या फिर कम अंतर से मिली हार स्कॉटलैंड के लिए अगले राउंड के दरवाजे खोल देगी.
हेजलवुड ने कहा, "मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के किसी ना किसी स्टेज पर हमको इंग्लैंड से दोबारा भिड़ना होगा. आपने जैसा कहा कि अपना दिन होने पर इंग्लैंड काफी मजबूत टीम है और टी-20 क्रिकेट में हम उनके खिलाफ काफी संघर्ष भी कर चुके हैं. ऐसे में अगर इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है, तो यह हमारे हित में होगा."