पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच के लिए बेस्ट विकल्प बताया है. कामरान का कहना है कि गंभीर जिस चीज को छूते हैं, वो सोना बन जाती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने कहा,"गंभीर जो चीज को छूता है, वो सोना बन जाती है. वो जिस टीम से जुड़ता है वो सफल हो जाती है.भारतीय टीम को किसी विदेशी कोच की जरूरत नहीं है. उनके पास काफी ऑप्शन और टैलेंट मौजूद हैं."
अफगानिस्तान के लिए काल बनेंगे भारत के 'जय-वीरू', आंकड़े देख थर-थर कांप रहे विपक्षी कप्तान राशिद खान!
कामरान ने आगे कहा,"राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर से बड़ा और बेस्ट विकल्प नहीं हो सकता. वह एक बड़े प्लेयर थे और वो एक शानदार कोच भी बनेंगे.भारत के पास मौजूद इस समय वह सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं."