सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कामरान अकमल ने एआरवाई न्यूज से बातचीत में कहा कि उनके भाई उमर अकमल विश्व क्रिकेट में कोहली के कद के करीब भी नहीं पहुंच सकते हों लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कोहली के स्ट्राइक रेट से बेहतर है. टी20 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी उमर का कोहली से बेहतर है.
कामरान अकमल ने कहा, 'मुझे आँकड़े कल आए हैं, मैं बात कर रहा उमर की. विश्व कप टी20 मैचों में उमर के पास विराट कोहली से बेहतर आंकड़े हैं. उमर तो विराट की छोटी उंगली के बराबर है लेकिन उमर ने टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से बेहतर स्ट्राइक रेट और सबसे ज्यादा स्कोर बनाया है.'
T20 World Cup: बड़ा उलटफेर करने से चूकी नेपाल, 1 रन से जीता साउथ अफ्रीका
उन्होंने आगे कहा, 'चूंकि हमारे पास पीआर कंपनियां नहीं हैं इसलिए हम अपने आंकड़े और प्रदर्शन सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं. सोचिए अगर ये आंकड़े इन 15 खिलाड़ियों में से किसी के नाम पर होते तो अब तक तूफान आ गया होता.'