केन विलियमसन ने कहा है कि अगले साल एसए20 लीग खेलने के लिए उन्होंने न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस टी-20 लीग से इतर वह न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध हैं. एसए 20 नौ जनवरी से आठ फरवरी 2025 के बीच खेली जाएगी और इसी दौरान न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश भी होना है. न्यूजीलैंड के नियमों के अनुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने की दशा में सुपर स्मैश में खेलना अनिवार्य है.
'जब से मैंने उसे पहली बार देखा है तबसे मैं उसका फैन हूं', जसप्रीत बुमराह के मुरीद हुए कर्टली एम्बरोज
विलियमसन ने टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद स्वदेश लौटने पर मीडिया से कहा, 'मैं जब तक खेल सकता हूं, खेलना चाहता हूं. उस दौरान कई बेहतरीन टूर्नामेंट हैं लेकिन एसए20 दिलचस्प लग रहा है. इसके लिए मुझे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराना होगा.'
विलियमसन ने लिमिटेड ओवरों की कप्तानी भी छोड़ दी है, लेकिन यह कहा कि अभी उनका इंटरनेशनल कैरियर खत्म नहीं हुआ है.' उन्होंने कहा, 'मेरी प्राथमिकता न्यूजीलैंड के लिए खेलना है. तीन सप्ताह के दौरान मैं कुछ मैचों से बाहर रह सकता हूं.' इसके मायने हैं कि वह जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे.
वह हालांकि सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही भारत और श्रीलंका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेंगे. उन्होंने कहा, 'मैने न्यूजीलैंड की कप्तानी का पूरा मजा लिया है. मैं काफी उत्सुक हूं कि आने वाले समय में टीम नए कप्तान के साथ कैसा करती है और मैं भी उसका हिस्सा बना रहूंगा.'
33 बरस के विलियमसन ने अपने कैरियर को लेकर कोई समय सीमा तय करने से इनकार करते हुए कहा, 'अभी कहना मुश्किल होगा. मैं फिट और फॉर्म में रहना चाहता हूं, प्रदर्शन में सुधार करते रहना चाहता हूं. जब तक मैं योगदान दे सकता हूं, इस टीम का हिस्सा बने रहना चाहूंगा.'