टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन और जल्दी बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है. ऐसा होने के बाद विलियमसन टेस्ट क्रिकेट के साथ किसी भी लीग में भाग ले पाएंगे.
Haris Rauf Fight: हारिस रऊफ के सपोर्ट में ट्वीट कर फंसे मोहम्मद रिजवान, भारतीय फैन्स ने लगा दी क्लास
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने जानकारी दी कि विलियमसन ने प्लेयर्स सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ने के साथ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भी टीम की कप्तानी को छोड़ दिया है. इस फैसले पर विलियमसन ने कहा कि उन्हें टीम को सभी फॉर्मेट में आगे बढ़ाने में मदद करना मुझे काफी अच्छा लगा और आगे भी योगदान देना जारी रखेंगे.
बता दें कि विलियमसन की अगुवाई में टीम इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. टीम 10 साल में पहली बार सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. उनकी उपलब्धियों की बात की जाए तो उनकी मौजूदगी में न्यूजीलैंड तीन बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा जिसमें 2015 और 2019 में वनडे वर्ल्ड कप और 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप शामिल है. इसके अलावा उनके कार्यकाल में टीम ने पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब भी जीता. इन चार टूर्नामेंट में से तीन में विलियमसन ने टीम की कप्तानी की.