भारत के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं. कपिल ने बूम-बूम बुमराह को अपने से हजार गुना बेहतर बताया है.
पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा, "बुमराह मेरे से हजार गुना बेहतर हैं. यह युवा लड़के हमसे कई गुना बेहतर हैं." बुमराह का प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार रहा है.
भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक खेले 6 मैचों में 11 विकेट निकाल चुके हैं. बुमराह का टूर्नामेंट में इकॉनमी भी महज 4.08 का रहा है. बुमराह के दमदार प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.