क्या टीम इंडिया खत्म कर पाएगी 13 साल का खिताबी सूखा? वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने दिया जवाब

Updated : Jun 27, 2024 19:40
|
Editorji News Desk

भारत के पहले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि व्यक्तिगत प्रतिभा नहीं बल्कि सामूहिक प्रदर्शन यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा कि क्या रोहित शर्मा की टीम वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने एक दशक से अधिक समय से वैश्विक ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर पाएगी या नहीं. भारत गुरुवार रात को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा. इस मैच को जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी जिसने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी.

T20 WC 2024: टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय! गयाना का रिकॉर्ड देख खिल उठेगा हर भारतीय फैन का चेहरा 

कपिल ने पीटीआई को दिए विशेष इंटरव्यू में कहा, 'हम केवल रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या या कुलदीप यादव के बारे में ही क्यों बात करें? हर किसी को भूमिका निभानी है. उनका काम टूर्नामेंट जीतना है.' उन्होंने कहा, 'एक मैच जीतने के लिए किसी एक खिलाड़ी का प्रदर्शन मायने रख सकता है लेकिन एक टूर्नामेंट जीतने के लिए सभी को एकजुटता के साथ काम करना होगा. अगर हम बुमराह या अर्शदीप पर ही निर्भर रहेंगे, तो हमारे लिए जीत दर्ज करना मुश्किल होगा.' उन्होंने कहा, 'हमें टीम के बारे में बात करनी चाहिए. यह आपको किसी एक खिलाड़ी के बजाय बेहतर नजरिया देता है. हो सकता कि कोई प्रमुख खिलाड़ी हो लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के लिए हर किसी को योगदान देना होगा.' कपिल ने बताया कि 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम में वह प्रदर्शन करने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं थे.

उन्होंने कहा, 'रोजर बिन्नी, मोहिंदर अमरनाथ, कीर्ति आजाद, यशपाल शर्मा सभी ने मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया था. आप अगर एक खिलाड़ी पर निर्भर रहना शुरू कर देते हैं तो इसका मतलब है कि आप अधिक बार टूर्नामेंट नहीं जीत पाएंगे.' उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारत को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि टीम ट्रॉफी जीतेगी. भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'टीम को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी, जिस तरह से खेल रहे हैं, वैसे ही खेलते रहेंगे. ऐसा नहीं होना चाहिए कि उनका दिन खराब हो और वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाए.'

Kapil Dev

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video