टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद टीम के खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर हैं. खासतौर से कप्तान बाबर आजम की टी20 वर्ल्ड कप में खराब और धीमी बल्लेबाजी को लेकर जमकर आलोचना हो रही है. इस बीच पूर्व भारतीय सिलेक्टर के श्रीकांत ने बाबर आजम को टी20 क्रिकेट नहीं खेलने की सलाह देते हुए बड़ा बयान दिया है.
के श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "बाबर आजम को टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. आप टी20 फॉर्मेट में हर समय टूक-टूक नहीं कर सकते. बाबर ने बेशक रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह टी20 में 4000 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 112-115 का है. ऐसे में उन्हें वनडे और टेस्ट मैचों में फोकस करना चाहिए."
बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेलकर 30 की औसत से कुल 90 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 104.65 का रहा है. हैरान कर देने वाली बात तो यह रही कि उनकी कप्तानी में टीम को टीम इंडिया के अलावा अमेरिका टीम से भी हार का सामना करना पड़ा था.