टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 39वें मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इतिहास रच डाला है. लॉकी ने चार ओवर के स्पैल में एक रन तक नहीं खर्च किया और सभी ओवर मेडन फेंके.
लॉकी टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में 4 के चार ओवर मेडन फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. चारों ओवर मेडन फेंकने के साथ-साथ कीवी फास्ट बॉलर ने तीन विकेट भी अपनी झोली में डाले. लॉकी टी-20 इंटरनेशनल के एक मैच में चारों ओवर मेडन फेंकने वाले महज दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले यह कारनामा कनाडा के गेंदबाज साद बिन जफर ने साल 2021 में किया था.
लॉकी की घातक गेंदबाजी के बूते न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम को सिर्फ 78 रन पर ढेर कर दिया. पीएनजी की तरफ से 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके.